रुडकी, अगस्त 5 -- बारिश से कलियर नगर पंचायत के वार्ड नौ मुक़र्रबपुर में एक व्यक्ति का पक्का मकान मंगलवार को भर भराकर गिर गया। जिसमें एक महिला घायल हो गई। गनीमत रही कि मलबे में दबकर कोई जनहानि नहीं हुई। दो दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते नगर पंचायत कलियर के वार्ड नो मुकर्रबपुर में इकराम का मकान सुबह करीब साढ़े पांच बजे भर भराकर गिर गया। मकान में इकराम का परिवार सो रहा था। जबकि इकराम काम से बाहर गया हुआ है। मकान में इकराम की पत्नी मीना उर्फ छोटी , बेटी शहजादी , मिस्बाह और बेटा शहजान सो रहे थे। अचानक मकान गिरने से आसपास लोग अपने मकान छोड़कर बाहर निकल आए और उन्हें बाहर निकाला। जिसमें मीना उर्फ छोटी को हल्की चोटें आई। परिजनों के मुताबिक मकान की छत का लेंटर सामने की एक दीवार पर रुक गया। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। मकान गिरने से सभी घरेलू सामान ...