अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बारिश का मौसम अपने साथ राहत के साथ कई बीमारियां भी लेकर आता है। तापमान में उतार-चढ़ाव, बढ़ती नमी और दूषित पानी के कारण वायरल बुखार, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड और पेट के संक्रमण तेजी से फैलते हैं। अस्पतालों में ऐसे मामले बढ़ रहे हैं। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. विपिन गुप्ता का कहना है कि बरसात में खानपान और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सड़क किनारे खुले में मिलने वाले खाद्य पदार्थों से परहेज करें। घर का बना ताजा और हल्का भोजन लें। पानी उबालकर या फिल्टर कर पिएं। बारिश के पानी से भीगने पर तुरंत कपड़े बदलें और बाल सुखाएं, ताकि सर्दी-खांसी या बुखार की चपेट में न आएं। उन्होंने बताया कि मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचने के लिए घर के आसपास पानी जमा न होने दें। कूलर, गमले, पुराने टायर आदि की नियमित सफा...