गाजीपुर, अक्टूबर 4 -- गाजीपुर (मरदह)। वाराणसी-गोरखपुर मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के लिए कार्यदाई संस्था की ओर से मरदह के नरवर गांव के पास बनाए गए अस्थायी ब्रेकर से टकरा कर गाजीपुर के तरफ से तीव्र गति से आ रही खीरा लदी पिकअप टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी। चालक अनिल गुप्ता निवासी बरईपुर वाराणसी दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। बताया कि वाराणसी से खीरा लेकर गोरखपुर मंडी लेकर जा रहा था। ब्रेकर न दिखने के कारण टक्कर हो गयी। इस दौरान बाइक से गाजीपुर की तरफ से आ रहे राधेश्याम यादव निवासी रायपुर बाघपुर भी ब्रेकर में टकरा कर गम्भीर रूप से चोटिल हो गया। उसका उपचार स्थानीय चिकित्सक के यहां कराया गया। इस ब्रेकर से गाजीपुर के तरफ से आ रहे दो अन्य पिकप वाहनों की भी टक्कर हो गई। दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...