सिद्धार्थ, जुलाई 17 -- उस्का बाजार। बारिश का मौसम अपने साथ कई बीमारियों को लेकर आता है। इस मौसम में स्किन डिजीज का भी रिस्क बढ़ गया है। नमी और बारिश के पानी के संपर्क में आने से फंगल इन्फेक्शन और एलर्जिक रिएक्शन्स होने की आशंका बढ़ गई है। यह स्किन डिजीज अगर सही समय पर पकड़ में न आया और इनका इलाज नहीं किया गया तो स्थिति बिगड़ सकती है। जिला अस्पताल के स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएन आजाद ने बताया कि बारिश के इस मौसम में फंगल इन्फेक्शन्स का रिस्क काफी बढ़ जाता है। इस मौसम में डर्मेटोफाइट्स और कैंडिडा होने का खतरा रहता है। रिंगवर्म, एथलीट्स फुट और यीस्ट इन्फेक्शन्स जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। इसके अलावा घमौरियां भी होती हैं। यह तब होती है जब पसीने की ग्रंथियां बंद होने लगती है, जिससे स्किन के नीचे पसीना रह जाता है और छोटे लाल धब्बे के साथ खुजली होने...