गुड़गांव, मई 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बारिश में मिलेनियम सिटी के दो बिजली घर ठप होने का खतरा बना हुआ है। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएन) ने एचएसवीपी, जीएमडीए, गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम से मदद मांगी है। एचवीपीएन के मानेसर कार्यालय के कायकारी अभियंता ने पत्र लिखकर कहा है कि द्वारका एक्सप्रेस वे पर गांव हरसरू (सेक्टर-88) में 66केवीए क्षमता का बिजली घर है। बिजली घर के चारों तरफ पानी भरा हुआ है। इसकी वजह से बिजली घर की दीवार पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गई है। नमी आने की वजह से बिजली घर की कई केबल खराब हो चुकी हैं। बिजली उपकरणों के खराब होने का खतरा बना हुआ है। गत चार मई की बारिश में बिजली घर के बाहर बना मिट्टी का बांध टूट गया था। इसकी वजह से बारिश का सारा पानी बिजली घर में घुस गया। डेढ़ से दो फीट तक पानी भरने की वजह से बिजली ...