रामपुर, सितम्बर 1 -- रविवार की रात से हो रही बारिश में बिजली कटौती और लाइनों में फाल्ट ने उपभोक्ताओं को परेशान कर रखा है। एक और जहां लोग बिजली कटौती के कारण रात जागकर काट रहे हैं तो वहीं बारिश में बड़ते मच्छरों के प्रकोप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। लोगों ने बताया कि हल्की सी बारिश में लाइनों में फाल्ट हो रहे हैं। जिसका खामियाना उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने निर्वाध बिजली दिए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...