गंगापार, अगस्त 5 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। पीडब्ल्यूडी की उपेक्षा और सरकार की कथित भेदभावपूर्ण नीतियों के खिलाफ भीम सेना ने मांडा खास के जर्जर मार्ग के पुनर्निर्माण व जांच की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संबंध में सांसद, विधायक तथा उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री को एक पत्र भेजकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। मांडा खास क्लब हाउस से लेकर पहाड़ी पर स्थित निरंजनी अखाड़ा मुख्यालय तक जाने वाला मार्ग अत्यंत व्यस्त और धार्मिक दृष्टि से भी संवेदनशील है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं। इसी मार्ग के अंतिम छोर पर सिद्ध संत की समाधि और प्रसिद्ध बाबा बूढ़े नाथ मंदिर स्थित है, जहां सैकड़ों श्रद्धालु हमेशा प्रतिदिन पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। भीम सेना संस्थापक डाक्टर सनाउल्ला खान ने आरोप लगाया कि मरम्मत के एक साल बाद ...