बिजनौर, जून 30 -- नजीबाबाद-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जाफराबाद के पास रविवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब वैकल्पिक पुलिया तेज बहाब के कारण अचानक क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और देखते ही देखते कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतारें लगने से यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही जाफराबाद पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए। हालांकि, पुलिया की स्थिति इतनी खराब थी कि उस पर किसी भी तरह के वाहन को गुजारना संभव नहीं था, जिससे दोनों ओर वाहनों की भीड़ लगातार बढ़ती गई। स्थिति यह हो गई कि वााहन ना आगे जा सकते थे और ना ही पीछे। फोरलेन निर्माण के चलते ट्रैफिक का दबाव बताते चलें कि इस मार्ग पर पहले से ही फोरले...