गिरडीह, अक्टूबर 3 -- ताराटांड़। बीते गुरुवार को लगातार बारिश के दौरान ताराटांड़ बड़ा तालाब का मेढ़ बह गया। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों कि सूचना पाकर लघु सिंचाई विभाग के जेई आदेश कुमार ताराटांड़ बड़ा तालाब देखने पहुंचे और जांच की। कहा कि लघु सिंचाई विभाग के द्वारा यह कार्य पूर्ण नही किया गया है और न ही उक्त तालाब का पुरा भुगतान भी नही हुआ है। उक्त तालाब में दो आउटलेट लगना था जो नहीं लगा है। बरसात खत्म होते ही दो आऊटलेट बना दिया जायेगा। अभी फिलहाल उक्त मेढ़ को दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है। मौके पर जेएलकेएम के केन्द्रीय संगठन सचिव यमुना मंडल, मुखिया पति राजकुमार तुरी, सागर राम, राहुल अग्रवाल, सुरेन्द्र यादव, किशोर सिंह, आकाश विश्वकर्मा, समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...