हरदोई, जून 28 -- हरदोई। शनिवार शाम हुई बारिश से एक बार फिर शहर की गलियां उफना गईं। कई घंटे बाद पानी निकल सका। तब लोगों ने राहत की सांस ली। शाम पांच बजे के बाद आसमान मे बादल छा गए। करीब साढ़े पांच बजे बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक बूंदाबांदी होती रही। इससे मोहल्ला नुमाइशपुर्वा में गलियों में घुटनों तक पानी भर गया। इसी तरह पूजा होटलवाली गली भी पानी से उफना गई। कई अन्य मोहल्लों में भी जलभराव हुआ। पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्र ने बताया कि तेज बारिश के कारण एकाएक पानी ज्यादा होने से जलभराव हुआ। बारिश थमने के कुछ देर बाद नाली और नालों के जरिए पानी निकल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...