विकासनगर, सितम्बर 17 -- 29 गांवों की पेयजल लाइन हुई ध्वस्त ढाई लाख की आबादी झेल रही पेयजल संकट विकासनगर, संवाददाता। पछुवादून, जौनसार-बावर में बारिश से नदी-नाले उफान पर आने से भारी क्षति हुई है। 29 से अधिक गांवों की पेयजल लाइन बह गई हैं। जिससे ग्रामीणों के सामने पेयजल संकट गहरा गया है। 29 गांवों की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से ढाई लाख से अधिक की आबादी को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। लोग बरसाती खालों और हैंडपंपों से पानी ढो रहे हैं। सहसपुर ब्लॉक के हरियावाला खुर्द, घंघोड़ा, बख्तावरपुर ग्रांट, बड़ोवाला, कोटड़ा-कल्याणपुर, भाऊवाला, भगवानपुर-जूलो, बिधौली, आमवाला और हरियावाला की पेयजल लाइनें अतिवृष्टि से बह गई हैं। विकासनगर ब्लॉक में गोडरिया, कोटी, ढलानी, रजौली, होरावाला, चांदपुर, सोरना अपर, सोरना लोअर, बड़वा अपर, बड़वा लोअर, मलेथा, द्व...