रामपुर, जुलाई 1 -- मंगलवार को भी जिले में बारिश का सिलसिला बना हुआ है। बारिश की वजह से तापमान में कमी है, तो वहीं गर्मी से राहत मिली है। सुबह में छह बजे से ही जिले में रिमझिम बरसात की शुरूआत हो गई। इसके बाद रुक-रुक बारिश का दौर बना हुआ है। बारिश होने से किसानों के चेहरे पर रौनक है। किसान सुबह से ही खेतों पर पहुंचकर परिवार संग धान की रोपाई में जुटे हैं। बारिश से खेती-किसानों को फायदा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...