रामगढ़, जुलाई 22 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर स्थित चैनगड़ा के दाढ़ी टोला से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने वाली मुख्य मार्ग बीते एक महीने से पूरी तरह जर्जर और धंसा हुआ है। भारी बारिश के कारण यह रास्ता धंस गया था, जिसकी वजह से आवागमन प्रभावित हो गया है। इस मार्ग से न केवल मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जाता है, बल्कि स्थानीय स्कूल, खेल मैदान और आसपास के मोहल्लों के सैकड़ों लोग प्रतिदिन इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रास्ते से एंबुलेंस सेवा भी प्रभावित हो रही है। कई बार मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। वहीं, जर्जर सड़क के कारण रात के अंधेरे में बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर रहे हैं, जिससे दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब मरम्मत की मांग...