बरेली, अगस्त 6 -- सुभाष नगर क्षेत्र के खालसा स्कूल की गली में मंगलवार सुबह कई एक जर्जर बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर पड़ी। हादसा सुबह 9 बजे हुआ। वहीं दूसरी घटना जगाती मोहल्ले में एक मकान का कुछ हिस्सा गिर गया। गनीमत रही हादसे के वक्त आसपास मौजूद लोग बाल बच गए। सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर मुआयना करने पहुंची। नगर निगम क्षेत्र में कई जर्जर भवन हैं, जिनमें से कुछ इमारतों को खतरनाक घोषित किया गया है। हाल ही में, कुतुबखाना बाजार में एक 100 साल पुरानी दो मंजिला इमारत गिर गई थी। मंगलवार को सुभाषनगर खन्ना बिल्डिंग के पीछे स्थित यह पुरानी इमारत प्रीतम लाल खुराना की है, जो अब अपने नए मकान में रहते हैं। मिट्टी और सुर्खी से बनी यह बिल्डिंग वर्षों से बंद पड़ी थी और काफी जर्जर हो चुकी थी। वहीं वार्ड 66 बजरिया पूरनमल स्थित मोहल्ला जगाती में जर्जर...