बरेली, सितम्बर 2 -- बरेली। मलूकपुर स्थित लाल मस्जिद के पास मोहम्मद अशरफ का जर्जर मकान मंगलवार को अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि यह मकान लगभग 100 साल पुराना था और बारिश के चलते कमजोर दीवारें व छत गिरने लगीं। मकान गिरने से आसपास अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त मकान खाली था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि भवन काफी समय से जर्जर हालत में था और लोग इसके ढहने की आशंका जता रहे थे। नगर निगम और पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है। आसपास के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खतरनाक भवनों को चिन्हित कर तुरंत गिराया जाए ताकि किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने टीम को मौके पर भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...