सिमडेगा, जून 21 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। लगातार बारिश के कारण प्रखंड के पैतानो तुरी टोली में एक ग्रामीण का कच्चा घर गिर गया। बताया गया कि तेज बारिश के कारण थीबू तुरी नामक ग्रामीण का घर गिर गया। घर के गिरने से घर में रखे अनाज एंव कई समान भी बर्बाद हो गए है। प्रभावित थीबु तूरी बारिश के मौसम में बिना घर के खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। बताया गया कि थीबु को पीएम आवास एवं अबुआ आवास का लाभ भी नहीं मिला है। इधर थीबू की स्थिति देखकर लोगों ने एक बार फिर आवास योजना के लिए लाभुक चयन की कार्यशैली पर प्रश्नचिंह लगाते हुए पुछा है कि थीबु जैसे लोगों को आवास कब मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...