जमशेदपुर, जून 29 -- जमशेदपुर। बारिश के दौरान ट्रेनों की लेटलतीफी बढ़ गई है। इससे हावड़ा मुंबई मार्ग में सैकड़ो यात्री रोज परेशान हो रहे है। रविवार को भी मुंबई से गीतांजलि एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेन लेट से टाटानगर आई जबकि, हावड़ा से इस्पात एक्सप्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस के निर्धारित समय से 4 घंटे लेट से टाटानगर आने की संभावना है। इधर बिहार यूपी मार्ग की ट्रेनें भी लेट से टाटानगर पहुंची बताया जाता है कि, हावड़ा से ट्रेनों को समय बदलकर चलाया जा रहा है। इससे अप डाउन में ट्रेन रोज लेट होती हैं। दूसरी ओर, चक्रधरपुर और आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...