मोतिहारी, सितम्बर 21 -- हरसिद्धि(पूर्वी चंपारण)। शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने की सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद बदहाली पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही। शिक्षा का अलख जगाने के लिए शिक्षकों का हौसला तो बुलंद है ,लेकिन संसाधनों के अभाव के कारण छात्र छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड क्षेत्र के मठलोहियार पंचायत के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोला की स्थिति काफी दयनीय है। यहां की शिक्षा की लौ जर्जर छत के नीचे टिमटिमा रही है। डेस्क बेंच के अभाव में कक्षा एक से पांच तक के सभी छात्र छात्राओं को जमीन पर बोरा बिछा कर पढ़ना पड़ता है।तीन कमरों वाली इस विद्यालय में बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है और छात्रों के कपड़े और बस्ता भींग जाते हैं। आये दिन छत से कंक्रीट के टुकड़े गिरने से छात्र चोटिल हो रहे हैं। इसकी सूचना कई बार ...