रामपुर, अगस्त 5 -- जिले में शहर से लेकर देहात तक बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश होने से लाइनों में फाल्ट हो रहे हैं। जिस कारण बिजली आपूर्ति बााधित हो रही है। वहीं उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग ने मेंटिनेंस के नाम पर इस साल करोड़ो रूपये खर्च किए हैं फिर भी लाइनों में फाल्ट हो रहे हैं तो फिर वह करोड़ों रूपये खर्च कहां पर किए गए हैं। लोगों ने बिजली विभाग से निर्वाध बिजली देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...