बदायूं, सितम्बर 1 -- बारिश होने के कारण पूरे जिले की कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। लाइनों में फॉल्ट होने के कारण शहर से देहात तक कई बिजलीघर ब्रेकडाउन में चले गए। ब्रेकडाउन के कारण इन बिजलीघरों से आपूर्ति नहीं पाई। रविवार दोपहर हुई बारिश के कारण शहर समेत फैजगंज बेहटा, बिसौली, बिल्सी, इस्लामनगर, वजीरगंज आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। ग्रामीण इलाकों में बिजली की लाइनों पर पेड़ की टहनियां टूटकर गिर गई। जिस कारण लाइनें ब्रेकडाउन में चली गई। लाइनों में ब्रेकडाउन के कारण जिले के कई बिजलीघर ब्रेकडाउन में जाते ही इलाके की बिजली गुल हो गई। बारिश बंद होने के बाद बिजली कर्मचारी फॉल्ट दुरुस्त करने में जुट गए। इसके बाद भी अधिकांश इलाकों में आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि बारिश होने के दौरा...