बांदा, जुलाई 18 -- बांदा। संवाददाता बिसंडा थानाक्षेत्र में अतर्रा रोड निवासी 35 वर्षीय रामकिशोर खेत में धान की बेड़ लगाए थे। बुधवार शाम खेत की ओर जा रहे थे, तभी गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी। बारिश में भींगने से बचने के लिए एक पेड़ की छांव में खड़े हो गए। बारिश के दौरान गाज उनपर गिरी। इससे गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर ही मौत हो गई। बारिश थमने पर ग्रामीण वहां से गुजरे, तब घटना की जानकारी हुई। सूचना पर घरवाले और पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने पंचनामा के बा शव पीएम को भेजा। मृतक के मामा रामचरन ने बताया कि रामकिशोर बचपन से ननिहाल में रहता था। यहां पर घर भी बना है। मूलरूप से कैलहा निवासी था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...