बदायूं, अगस्त 6 -- दातागंज क्षेत्र के कासू नगला गांव बारिश में कच्चे मकान भरभराकर गिर गया। मकान के मलबे में छोट लाल (45) की की मौत हो गई। युवक की पत्नी और आठ साल का बच्चा घायल हो गया। दोनों घायलों को दातागंज सीएचसी में भर्ती कराया गया। सीएचसी से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवक शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसडीएम धर्मेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार को दैवीय आपदा के तहत आर्थिक सहायता देने की बात कही। कासू नगला निवासी 45 वर्षीय छोटे लाल अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहते थे। इलाके में चार दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश हो रही है। मंगलवार सुबह कच्चा मकान अचानक गिर गया। मलबे में छोटे लाल, उनकी पत्नी और बेटा दब गए। चीखपुकार सुनकर गांववालों ने मलबा हटाकर बाहर निकाला। मलबे में दबने से छोटे लाल की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी शकु...