रामपुर, जून 20 -- गुरुवार रात हुई बारिश के कारण जिले की बिजली व्यवस्था एक बार फिर लड़खड़ा गई। शहर से लेकर देहात तक लोगों को कई घंटे तक बिजली के दर्शन नहीं हुए। वहीं उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश भी दिखाई दिया। लोगों का कहना है कि अभी तो इतनी बारिश भी नहीं हुई हैऔर बिजली विभाग ने अपनी लापरवाही दिखानी शुरू कर दी है। लोगों ने कहा कि पांच से छह घंटे बिजली कटौती ने जीना मुहाल कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...