पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- मझोला पीलीभीत के बीच टनकपुर बरेली हाईवे पर एकाएक हुए गड्डे से हादसे को बचाने के लिए जिम्मेदारों ने लाल पताका लगा कर वाहन सवारों को सचेत किया। ताकि आने जाने में लोगों को असुविधा न हो। दरअसल पिछले काफी दिनों से टनकपुर बरेली हाईवे पर गड्डे हो गए थे। इन गड्डों को भरने के लि पिछले दिनों काम किया गया। बाद में जब अब बारिश आई तो फिर से यह गड्डे खुल गए। इससे आने जाने में कोई हादसा न हो इसकों लेकर एनएच के अधिकारियों के प्रतिनिधियों ने लाल पताका लगा कर वाहन सवारों को सचेत किया। जिससे दूर से ही यह दिखाई दे और दिन या रात में किसी भी हादसे को रोका जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...