गिरडीह, अक्टूबर 7 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। तेज आंधी-बारिश ने इस बार खूब कहर बरपाया है। मूसलाधार बरसात ने पीरटांड़ के कई गरीबों का आशियाना उजाड़ दिया है। बतला दें कि शुक्रवार को झमाझम बारिश के कारण तुइयो पंचायत के गांवों में एक साथ चार मिट्टी का घर ध्वस्त हो गये। मिट्टी के घर ध्वस्त होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित परिवार ने सरकार से सहायता की मांग की है। बताया जाता है कि इस वर्ष अप्रत्याशित बरसात लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। एक ओर लगातार बारिश के कारण फसलों का नुकसान हुआ है वहीं मिट्टी के घर में रहनेवाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। दुर्गा पूजा के अंतिम दौर में झमाझम बारिश पीरटांड़ के तुइयो पंचायत के कुछ लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। पूजा के समापन के दौर में मूसलाधार बारिश ने तुइयो पंचायत के चार परिवारों की छत...