बिजनौर, अगस्त 6 -- सहसपुर देहात गांव निवासी अरशद दर्जी पुत्र मरगूब के मकान की छत भारी बारिश के चलते भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त परिवार के सदस्य किसी दूसरे हिस्से में थे, जिससे कोई जानहानि नहीं हुई, लेकिन पूरा परिवार बेघर हो गया। अरशद पेशे से दर्ज़ी हैं और बेहद सीमित आय में किसी तरह छह बच्चों का पालन-पोषण कर रहे हैं। बारिश से गिरी छत के बाद अब परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन गुजारने को मजबूर है। ग्रामीणों और पड़ोसियों ने कुछ अस्थायी सहायता जरूर दी, लेकिन स्थायी राहत की अब भी प्रतीक्षा है। ग्राम प्रधान आदिल ने बताया कि अरशद का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में शामिल हो चुका है, मगर अभी तक बैंक खाते में आवास निर्माण की धनराशि नहीं आई है। ग्राम प्रधान ने यह भी आश्वासन दिया कि ग्राम पंचायत स्तर से परिवार को तत्काल कुछ आर्थि...