कटिहार, अगस्त 14 -- कटिहार। मशाल बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज जिला स्तरीय प्रतियोगिता का चार दिवसीय रोमांचक सफर बुधवार को शानदार अंदाज में संपन्न हुआ। समापन दिवस पर मूसलाधार बारिश से प्लस टू गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय और कोशी रेलवे फुटबॉल मैदान जलमग्न हो गए। जिला प्रशासन और खेल पदाधिकारियों की तत्परता से प्रतियोगिता को खेल भवन कटिहार में स्थानांतरित कर सुचारू रूप से पूरा किया गया। बेटियों का दबदबा कबड्डी (बालिका) अंडर 14 में बरारी ने बाजी मारी, जबकि आजमनगर उपविजेता रहा। अंडर 16 वर्ग में कटिहार ने विजेता बनकर अपना लोहा मनवाया और बरारी को दूसरे स्थान पर रखा। साइक्लिंग अंडर 14 और 16 में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय मुकाबले के लिए चयन हुआ। सम्मान और इनाम विजेताओं को 2500 रुपए और उपविजेताओं को 1500 रुपए की प्रोत्साहन राशि, सा...