मिर्जापुर, जून 22 -- मिर्जापुर, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को कछवां, जिगना, जमालपुर, नरायनपुर, हलिया और चुनार समेत जिले भर के ग्रामीण अंचलों में योग का उत्साह खूब दिखा। सुबह से हो रही हल्की बारिश भी लोगों के जोश के सामने फीकी पड़ गई। कहीं बरामदे में, तो कहीं पॉलिथीन की छाजन बनाकर ग्रामीणों ने योगाभ्यास किया। जगह चाहे मंदिर हो या पंचायत भवन-हर जगह एक ही मंत्र गूंजा, योग करें, निरोग रहें। कछवां संवाद के अनुसार, सुबह से हो रही हल्की बरसात के बावजूद भी लोगों ने योग दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। कही बरामदे में तो कही पॉलिथीन की छाजन बनाकर लोगों ने योग किया। श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज, कछवां के रामलीला मैदान में, मझवा ब्लाक मुख्यालय के सभागार में, पुलिस विभाग के लोगों ने थाना परिसर में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 6 ब...