लखीसराय, जुलाई 16 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। बारिश के कारण नगर परिषद के विभिन्न वार्डों एवं पंचायतों के कई गांवों में बारिश के चलते संपर्क पथों तथा गलियों में जल का जमाव है। प्रखंड के कबादपुर पंचायत, अरमा के बाकरचक, पूर्वी सलेमपुर के भवानीपुर, दिघरी आदि गांवों में जल जमाव व कीचड़ देखने को मिला। नगर परिषद के भी बिजली आपूर्ति कार्यालय के निकट के नया टोला संपर्क पथ, 13 नंबर वार्ड के संपर्क सड़क, मानूचक, मानूचक बिेद टोली गांव आदि जगहों पर पानी का जमाव है। इससे यात्रियों व ग्रामीणों को कठिनाई हो रही है। नगर परिषद में कुछ स्थानों पर नाला निर्माण का प्रस्ताव कई जगहों पर प्रस्ताव पारित हो चुका है। एक दो जगह अभी अधूरा ही नाला का निर्माण किया गया है। इस कारण से लोगों को जल जमाव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के पहले ...