श्रावस्ती, अक्टूबर 30 -- श्रावस्ती, संवाददाता। बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने किसानों की मुश्किल बढ़ा दी है और धान की कटी पड़ी तथा खेतों में खड़ी फसल पर आफत आ गयी है। बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। तीन दिनों से हो रही बरसात ने धान की फसल पर आफत मचा दी है। बुधवार को मौसम खुला जरूर लेकिन शाम होते ही चारो ओर फिर से बादल घिर आए और रात से बूंदाबांदी होने लगी। गुरुवार सुबह से कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश का यह सिलसिला देर शाम तक जिले भर में होता रहा। बारिश के कारण धान की फसल चौपट हो रही है। खेतों में कटी पड़ी फसल सड़ने लगी है। वहीं जो फसल खेतों में खड़ी है। वह भी गिरने लगी है। इसके साथ ही जो फसल कट कर घर पहुंच गई है वह सूखने नहीं पा रही है और अनाज खराब होने लगा है। बारिश से ग...