संभल, अक्टूबर 8 -- जनपद में मंगलवार को दूसरे दिन भी सुबह से शुरू हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। कई इलाकों में खेतों में पानी भर जाने से धान, बाजरा और सब्जी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा बारिश से बिजली व्यवस्था चरमरा गई। जिससे कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति की समस्या रही। मंगलवार की सुबह में लगभग एक घंटे हुई मूसलाधार बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में जलभराव हो गया। शहर के मोहल्ला दीपा सराय, हातिम सराय, शंकर कालेज चौराहा, जिला अस्पताल, आर्य समाज रोड, हल्लू सराय, मोहल्ला नाले में जलभराव हो गया। जिससे लोगों के घरों व दुकानों में बारिश का पानी भर गया। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मोहल्ला हातिम सराय में स्थिति इतनी बिगड़ गई की पालिका की टीम ने पानी की निकासी कराई। सुबह में बारिश की वजह ...