बलिया, अक्टूबर 1 -- बलिया, संवाददाता। नवरात्र की नवमी तिथि पर बुधवार को दोपहर बाद तेज बारिश शुरू हुई तो लगा कि दशहरा का जश्न फीका पड़ जाएगा लेकिन माता रानी की दीवानगी भारी पड़ी। बाधाओं को चीर कर श्रद्धालु पूजा पंडालों में पहुंचे और मां के दिव्य स्वरूप का दर्शन-पूजन किया। पंडालों में देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शहर के अलावा गांवों से भी महिला, पुरुष और बच्चे जिला मुख्यालय पहुंचे। माता रानी के दर्शन के बाद खाने-पीने का दौर भी चला। बिक्री से दुकानदार काफी खुश नजर आ रहे थे। शहर में दो दर्जन से दर्जन से अधिक मोहल्लों में पूजा समितियों द्वारा पंडाल बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। हिसं बेल्थरारोड के अनुसार बुधवार को दोपहर से लगातार हुए झमाझम बारिश के चलते पूजा पंडालों में पानी भर गया। हालांकि शाम होते-हो...