समस्तीपुर, अगस्त 5 -- दलसिंहसराय। सावन की अंतिम सोमवारी पर बारिश के बीच रविवार को जलाभिषेक के लिये जा रहे बमो की आस्था बारिश पर भारी पड़ा। दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के ढ़ेपुरा स्थित एनएच 28 पर बमो के सैलाब के प्रवेश करने से लेकर कांवरिया पथ के उजियारपुर क्षेत्र तक बोलबम का जयकारा बमो की भगवान भोले शंकर के प्रति आस्था एवं विश्वास को प्रदर्शित कर रहा था। हालांकि अनुमंडल प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला की सफलता को लेकर पूर्व में लिये गये निर्णयों का कोई खास असर देखने को नहीं मिला। कुछ पैदल बमो को जहां बाजार क्षेत्र के पुराने कांवरिया पथ होकर आगे बढ़ते देखा गया। वहीं बाइक सवार बमो को भी मेन बाजार में समस्तीपुर जाने का रास्ता पूछते देखा गया। सरदारगंज एनएच चौराहा पर बमो की भीड़ के बीच चार चक्का वाहन नजर आया। जबकि वाहनों को एक कतार में चलना था। एसएच 88...