हल्द्वानी, अगस्त 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता। बारिश के कारण हल्द्वानी शहर में पेयजल संकट गहरा गया है। गौला बैराज से पानी नहीं मिलने से बुधवार को जल संस्थान के फिल्टर प्लांट दिनभर बंद रहे। पेयजल सप्लाई ठप होने पर घरों तक पानी नहीं पहुंच सका। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वही देर रात तक प्लांट दुबारा शुरू नहीं होने से आज गुरुवार सुबह भी पानी की आपूर्ति होना मुश्किल है। गर्मियों के बाद मानसून पेयजल संकट का कारण बन रहा है। बुधवार सुबह गौला का जलस्तर बढ़ने पर सिंचाई विभाग ने बैराज के सभी गेट खोल दिए। इसके साथ ही बैराज से जल संस्थान के शीशमहल फिल्टर प्लांट को होने वाली पेयजल की सप्लाई भी बंद हो गई। इससे विभाग के प्लांट ठप हो गए। दिनभर दुबारा प्लांट नहीं चलने पर घरों में पानी नहीं भेजा जा सका। इससे लोगों को पेयजल का इंतजाम करने में परे...