गोरखपुर, अगस्त 13 -- गोरखपुर। बारिश के चलते बक्शीपुर में मीटरों की जांच पूरी तरह से ठप हो गई। परीक्षण खंड ऑफिस में रखे मीटरों के भीगने की वजह से कर्मचारी करंट फैलने की आशंका में जांच नहीं कर रहे हैं। कर्मचारियों ने जर्जर भवन से परीक्षण खंड स्थानांतरित कराने की मांग की है। सहायक अभियंता मीटर रंजना कन्नौजिया और अभियंताओं को ऑफिस में जलभराव के बीच से बाहर निकलना पड़ा, जर्जर भवन में मीटर्स की जांच होती है। पानी टपकने की वजह से मीटर भीग जा रहे हैं, इसकी वजह से उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...