गिरडीह, जुलाई 27 -- गिरिडीह। गिरिडीह का मौसम शनिवार को बदला रहा। सुबह से रात तक आसमान में बादल छाए रहे। इस दौरान रह-रहकर हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही। हालांकि दोपहर में एक-दो बार धूप निकली, लेकिन बादल के आगे पस्त हो गई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। लोगों को भीषण गर्मी से जरुर राहत मिली है, लेकिन उमस परेशान करती रही। रह-रहकर बारिश होने से कामकाजी परेशान रहे। फुटपाथ दुकानदारों की परेशानी बारिश से बढ़ी रही। जनजीवन की रफ्तार धीमी हो गई। सड़कों की गतिविधियां भी ठहरी रही। इस दौरान बिजली शहर और गांव को खूब रुलाई। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक बिजली से त्रस्त- परेशान रहे। रह-रहकर बारिश ने शहर को बदरंग कर दिया है। जगह-जगह सड़क पर पानी भरने से आवाजाही भी प्रभावित रही। शनिवार को अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री से...