हजारीबाग, जुलाई 6 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि जिला मुख्यालय और आसपास क्षेत्रो में शनिवार से लगातार रुक रुक कर हो रही मुसलाधार बारिश ने मुहर्रम जुलूस पर असर डाला। इससे युवाओं का उत्साह फीका हो गया। बारिश के कारण शहर और आसपास क्षेत्रो में सड़कों पर पानी जमा हो गया। कई जगह कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस कारण शनिवार को नवमी की रात और रविवार दसवी को अन्य वर्षों की तूलना में जुलूस में कम लोग नजर आए। बारिश के कारण ड्यूटी में तैनात प्रशासनिक पदाधिकारी और सुरक्षा कर्मियों को अतिरिक्त सुरक्षावधानी बरतनी पड़ी। बिजली विभाग के अधिकारी भी परेशान रहे। शनिवार को नवमी की रात शहर में बारिश के बीच पूरे जोश खरोश के साथ साथ मुहर्रम का पारंपरिक जलूस निकाला गया। जो शहर के प्रमुख मस्जिदों के मुकामी ताजिया को सलामी दने के साथ बाद लौट आया। नवमी जुलूस के लिए तैय...