भागलपुर, सितम्बर 12 -- मौसम ने अचानक गुरुवार को करवट बदली और मूसलाधार बारिश ने देखते ही देखते पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया। बारिश के चलते मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण नाला निर्माण के लिए प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर खोदे गए गड्ढे में जलजमाव हो गया। सड़क किनारे रखे मिट्टी से सड़कें कीचड़मय हो गईं, रेफरल अस्पताल परिसर में काफी जलजमाव हो गया। जिससे मरीजों को आवाजाही में परेशानी होती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...