गिरडीह, अक्टूबर 4 -- गिरिडीह। दुर्गा पूजा में नवमी के दिन दोपहर में शुरु हुई मूसलाधार बारिश ने दुर्गा पूजा की रौनक फीकी कर दी। नवमी में दोपहर 3.30 बजे के करीब शुरु हुई जोरदार बारिश देर रात तक होती रही। इस दिन लोग चाहकर भी मां दुर्गे के दर्शन के लिए पूजा पंडालों तक नहीं पहुंच सकें। जिन जगहों पर मेला लगता है, वहां सन्नाटा पसरा रहा। मेला में दुकान लगानेवाले दुकानदार निराश हो गए। विजयादशमी के दिन गुरुवार को 12 बजे के बाद बारिश थमी तो कई जगहों पर दर्शन व मेला देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। सिहोडीह आम बगान मैदान, एकाडेमी, बनियाडीह, पपरवाटांड़ आदि जगहों पर दुर्गापूजा में भव्य मेला लगता है। एकाडेमी में गुरुवार को प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। यहां के दुकानदारों को मुनाफा की जगह घाटा सहन करना पड़ा। वहीं आम बगान सिहोडीह, बनियाडीह और पपरवाटांड़ में ...