मुजफ्फर नगर, फरवरी 20 -- शहर में पिछले कुछ दिनों से दिन में मौसम अत्यधिक गर्म होने लगा था। दिन और रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही थी। गुरुवार को सुबह अचानक मौसम बदल गया और झमाझम बारिश हुई। बारिश होने से एक बार फिर से ठंडक का अहसास हो गया है। गुरुवार की अल सुबह करीब 5 बजे से मौसम खराब होने के बाद हल्की बारिश होने लगी। कुछ समय बाद ही आसमान में बादलों की तेज गर्जना के साथ झमाझमÓबारिश हुई, जो सुबह 9 बजे तक लगातार होती रही। तेज बारिश होने के कारण सुबह के समय अपने काम पर जाने वाले लोग छाता लेकर सड़कों पर वाहन व साइकिल तथा पैदल जाते दिखे। सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को अधिक परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि दिन में कई बार हल्की बारिश भी हुई और आसमान में कभी बादल छा जाते तो कभी सूरज निकल आता। पूरे दिन मौसम बादल और धूप का बना रहा। मौसम विभाग के ...