लखनऊ, जून 20 -- लखनऊ, संवाददाता। बारिश के चलते नीरू कपूर मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबलों की शुरुआत शुक्रवार को नहीं हो सकी। सार ट्रॉफी के लिये टूर्नामेंट की शुरुआत आज होनी थी। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) के अनुसार पहले दिन दो मैच खेले जाने थे। आज पहला मुकाबला सुबह सात और दूसरा दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होना था। लेकिन देर रात हुई बारिश के चलते मैदान सुबह सूख नहीं सके। ऐसे में दोनों मुकाबले स्थगित कर दिये गये। आज सीएएल ऑरेंज और सीएएल रेड के बीच मैच था। दूसरे मुकाबले में सीएएल पर्पल और सीएएल यलो की भिड़ंत होनी थी। दोनों ही मैच योगानंद मैदान पर खेले जाने थे। अब मुकाबलों की शुरुआत शनिवार से होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...