लखनऊ, अप्रैल 10 -- लखनऊ, संवाददाता। सुबह हुई बारिश ने गुरुवार को राजधानी में होने वाले क्रिकेट मुकाबलों को धो दिया। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) की देखरेख में शहर के विभिन्न स्टेडियमों में द्वितीय एमएल मिश्रा स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले खेले जाने थे। गुरुवार सुबह हुई बारिश के चलते सभी मैदानों पर पानी भर गया। कई जगहों पर शाम तक पानी निकल भी गया लेकिन आयोजकों ने भारी बारिश के चलते सुबह ही सभी मुकाबले निरस्त कर दिए। सीएएल के सचिव केएम खान के अनुसार अब सभी मुकाबले मैदान सूखने के बाद ही खेले जाएंगे। शुक्रवार को सभी मुकाबले खेले जाएंगे। आज सात मुकाबले खेले जाने थे, जो अब कल खेले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...