मुरादाबाद, अगस्त 3 -- मुरादाबाद। दक्षिण पश्चिम मानसून के फिर सक्रिय होने से मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई। रविवार को पूर्वान्ह घंटेभर हुई बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। इसके बाद दिन भर बादल छाए रहने और बीच-बीच में बूंदाबांदी होने के चलते तापमान में कमी आई। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने आज आसमान पर सामान्यत: बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जाहिर की है। कुछ देर के लिए काफी तेज बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने सोमवार से लेकर बुधवार तक अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश के चलते दिन के अधिकतम तापमान में और गिरावट ...