वाराणसी, अगस्त 4 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। शहर में रविवार की भोर में झमाझम बारिश हुई। इससे कई जगह जलभराव हो गया। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल परिसर और ट्रामा सेंटर परिसर में पानी भरने से मरीजों और तीमारदारों को परेशानी हुई। दिनभर बादलों की आवाजाही के बाद शाम को एक बार फिर बारिश हुई। बाबतपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 91.1 एमएम बारिश हुई। पूर्वानुमान के अनुसार अभी एक-दो दिन तक बारिश हो सकती है। इस सीजन में रविवार को एक दिन में तीसरी सर्वाधिक बारिश हुई। इससे पहले एक जुलाई 86.8, 17 जुलाई को 92.2 और तीन अगस्त को 91.1 मिमी बारिश हुई। अनुमान है कि अगस्त के पहले पखवाड़े में करीब नौ साल बाद इतनी अधिक बारिश हुई है। इससे पहले आठ अगस्त 2016 को एक दिन में 111.8 एमएम बारिश हुई थी। वहीं पूरे महीने की बात किया जाए तो...