मुरादाबाद, मई 25 -- मुरादाबाद। नौतपा की शुरुआत इस बार अपेक्षाकृत खुशनुमा मौसम के साथ हुई। रविवार सुबह गरज चमक के साथ हुई बारिश ने जेठ की भयंकर तपिश वाली गर्मी के तेवर ढीले कर दिए। अगले तीन से चार दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की संभावना जाहिर की गई है। नौ दिन तक बने रहने वाले नौतपा में इस बार जबरदस्त झुलसा देने वाली गर्मी का दायरा कम रहने के संकेत मौसम विभाग की तरफ से दिए गए थे जिसे आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने साझा किया था। ठीक इसी के अनुरूप रविवार को मौसम ने बदले मिजाज का इजहार कराया। हफ्ते भर से चल रही नम पुरवा हवा के बीच रविवार तड़के मुरादाबाद के आसमान पर घने बादलों की आमद हुई। बिजली की चमक और बादलों की तेज गर्जना के साथ सुबह पांच बजे के बाद बारिश शुरू हो गई। करीब घंटे भर तक रिमझिम बारिश हुई, लेकिन, बूंदाबांदी का सिलसि...