गोरखपुर, जून 16 -- गोरखपुर। मंडल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित गौर्स गोरखपुर प्रीमियर लीग में सोमवार का दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। सेंट एंड्रयूज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले दोनों मुकाबले बारिश के कारण रद कर दिए गए, जिससे चारों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। पहला मुकाबला मानव शिक्षा सेवा संस्थान और श्रेसुनयना ज्वेलर्स के बीच खेला जाना था तो दूसरा मुकाबला सी.एस. भारत स्पोर्ट्स और जेएसके राइडर्स के बीच निर्धारित था, लेकिन तेज बारिश और मैदान पर जलभराव के कारण यह मैच भी संभव नहीं हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...