कटिहार, अक्टूबर 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मंगलवार की संध्या में हुई तेज बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी। नवरात्र जैसे पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु पूजा-पाठ और भक्ति में लीन होना चाहते थे, वहीं शहर के विभिन्न मोहल्लों में जलजमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। न्यू मार्केट, गामी टोला, विनोदपुर, लाल कोठी और मोहिनी धार इलाके की सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया। स्थिति यह रही कि शाम होते-होते लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। नवरात्र के पंडालों में दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं को भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। इससे बच्चों और महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कतें हुईं। लोगों का कहना है कि हर साल नवरात्र और छठ जैसे बड़े पर्वों से पहले निगम साफ-सफाई और नाला-नाली की मरम्मत का दावा करता है, लेकिन जरा सी बारिश होते ह...