भागलपुर, जून 23 -- रविवार को हुई झमाझम बारिश ने नाला उड़ाही की पोल खोल दी। जगह-जगह जलजमाव और कीचड़ से लोगों की परेशानी बढ़ गई। नाला उड़ाही के दौरान निकाला गया कचरा बारिश के पानी में मिलकर दोबारा नालों में चला गया, जिससे लोगों को कचरे का सामना करना पड़ा। स्टेशन रोड, बाईपास रोड सहित कई स्थानों पर जलजमाव से वाहन चालकों और राहगीरों को दिक्कत हुई। सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों को गड्ढों का अंदाजा नहीं लगा, जिससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ी। अपर रोड और थाना रोड पर नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढों में जलजमाव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। ग्रामीण क्षेत्रों की कच्ची गलियों में कीचड़ हो गया। हालांकि, बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे, क्योंकि वे अब धान का बिचड़ा लगाने की तैयारी करेंगे। साथ ही, बारिश से लोगों को गर्मी से राह...