उरई, अक्टूबर 29 -- जालौन। बीते दो दिनों में हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। कई क्षेत्रों में हुई तेज बारिश के कारण खेतों में खड़ी और बोई गई फसलों को नुकसान पहुंचा है और वह बर्बाद हो गई हैं। इससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। किसानों की इस पीड़ा को देखते हुए नगर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के साथ लखनऊ पहुंचकर शासन के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की। दो दिन पूर्व क्षेत्र में हुई लगातार बारिश से किसानों की मटर, मसूर और चना की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। कई किसानों के खेतों में पानी भर गया है। किसानों की आर्थिक स्थिति पहले ही कमजोर है, ऐसे में फसल खराब होने से उन्हें भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए पालिकाध्यक्ष प...