संतकबीरनगर, जुलाई 7 -- पौली, संतकबीरनगर। इस वर्ष मानसून के सक्रिय होने के बावजूद अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। जिस कारण एक ओर लोग प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर बारिश न होने से धान की रोपाई कर चुके किसानों में मायूसी है। मौसम विभाग की मानें तो जिले में बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान तापमान के साथ उमस लोगों को परेशान कर रही है। बारिश के आसार न दिखाई देने से किसानों की चिन्ता और बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...